पिंपल - एक ऐसी महामारी है हम लड़कों के लिए जिसने हमारा घर से बाहर निकलना भी बंद कर रखा है इतना हमारा कोरोनावायरस से घर से बाहर निकलना बंद नी हो रखा जितना हम पिंपल के मारे घर से बाहर नहीं निकलते बाहर निकलने में हमें बहुत शर्म आती है क्योंकि पिंपल मुंह पर अलग ही चमक मारते हैं लाल लाल धब्बे
जब मुझे पहला पिंपल हुआ था तब मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था घर से बाहर निकलने में बहुत शर्म लगती थी क्योंकि पिंपल अलग ही चेहरे पर लाइट मार देते दूर से मैं दिखू या ना दिखू पर पिंपल जरूर लोगों को दिख जाता था लोग काफी उल्टी उल्टी साला देते थे कोई कहता था धूप में मत निकलो कोई कहता था तेल मत खाओ कोई कहता था सांस मत लो कोई कहता था डकार मत लो कोई कहता था छींक मत लो वगैरा-वगैरा चलिए यह तो थी थोड़ी मजाक की बात पर आते हैं सीरियस टॉपिक पर जो कि हम लड़कों के लिए खासकर बहुत सीरियस है वह है पिंपल तो इस ब्लॉग मैं मैं आपको पिंपल को कैसे दूर करें जल्द से जल्द क्योंकि मैं अपना पिंपल लगभग 1 दिन में साफ कर देता हूं अपने चेहरे से और मेरी तरह आप भी साफ कर देंगे 1 दिन में अपना पिंपल तो चलिए बता दू मैं आपको ट्रिक जिससे मैं अपने पिंपल 1 दिन में साफ करता हूं
सबसे पहले आपको एक गुलाब जल की बोतल लेनी है वह भी प्योर गुलाब जल की आप अपने नजदीकी कॉस्मेटिक की दुकान या मेडिकल स्टोर या कोई किराने की दुकान हो उनसे जाके ले सकते हैं की प्योर रोज वाटर की बोतल हमें दें रोज वाटर लेने के बाद आपको कहीं नहीं जाना आपको दुकान पर ही रहना है और बोलना ही फिटकरी और दे दो जी हां फिटकरी अब आप को घर वापस आ जाना है घर पर आने के बाद आपको अपने चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धोना है क्योंकि आप अभी अभी बाहर से आए हो धोने के बाद.- अब आपको फिटकरी लेनी है उसके ऊपर गुलाब जल की बोतल गुलाब जल की दो बूंद डालनी है
- डालने के बाद आपको जहां पर आप का पिंपल हो रखा है उस पिंपल को फोड़ना है और फोड़ने के बाद आपको तुरंत उस जगह पर फिटकरी और गुलाब जल मलना है
ऐसे ही जहाँ जहाँ पर आपका पिम्पल हो रखे है उनको फोड़ के तुरंत तुरंत फिटकरी में 2 बून्द जिंदगी की यानि रोज वाटर डाल के उस जगह पर मले जहाँ पर अपने पिम्पल फोड़ा
मलने के बाद करीब 30 मिनट तक आप अपने चेहरे को ऐसे ही छोड़ दे अगर आपके पिम्पल के अंदर पस्स बचा है तो आप देखेंगे की वो अपने आप बहार आने लग जायेगा और नहीं बचा है आपके पिम्पल के अंडर पस्स तो आपके पिम्पले पर हलकी हलकी खुजली या जलन होनी शुरू होगी जिसका ये मतलब होगा की दवाई अपना काम कर रही है इस दौरान आपको अपने चेहरे को बिलकुल भी टच नहीं करना है
अब आधे घंटे बाद आपको अपने दोनों हाथो मैं थोड़ा थोड़ा गुलाब जल लेकर अपने चेहरे को साफ़ करना है साफ़ करने के बाद आपको 15 मिनट तक गुलाब जल को भी अपने चेहरे पर छोड़ दे फेर 15 मिनट बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धोए और 24 घंटे तक अपने चेहरे पर किसी भी तरह की कोई भी साबुन का यूज़ ना करे ठीक आरी है ना बात समज मै पढ़ने मे अगर थोड़ी प्रोब्ल्र्म होरी है तो वीडियो भी देख सकते हो तुम्हारे भाई के चैनल पर
तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह ट्रिक काफी काम में आने वाली है इस ट्रिक को आप यूज कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट आपको देखने के लिए नहीं मिलेगा मैं खुद यह ट्रिक आजमाता हूं और 1 दिन में लगभग मेरा पिंपल गायब हो जाता है.
नीचे कहीं पर आपको अगर कमेंट बॉक्स दिख रहा हो तो कमेंट में मुझे जरूर बताएं आपको यह ट्रिक कैसी लगी या फिर आपकी कोई प्रॉब्लम है आपकी कुछ समस्या है ग्रूमिंग से रिलेटेड तो आप उस समस्या के बारे में नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं अगला आर्टिकल उस चीज के ऊपर लिखूंगा
आज के इस ब्लॉग में हमने पढ़ा, पिंपल कैसे हटाए, ( how to remove pimples, )
0 टिप्पणियाँ