What is monkeypox in hindi, | मंकी पाक्स क्या है, | improveindia.in


मंकी पाक्स क्या है

यूरोप के कई देशों सहित अमेरिका ऑस्ट्रेलिया मैं मंकी पोक्स के मामले आने के बाद भारत भी सक्रिय हो गया है भारत में इस बीमारी के मामले ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग जम्मू ने भी सभी को अलर्ट कर दिया है विभाग ने गत 21 दिनों में प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को अपने टेस्ट करवाने के लिए कहा है मंकी पाक्स क्या है आगे जाने.

एपिडेमलोगिस्ट डॉ हरजीत राय ने सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले मिले हैं पहले यह बीमारी बंदरों में मिली और अब लोगों में भी फैल रही है हालांकि भारत में अभी कोई मामला नहीं आया है लेकिन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दी जाए ताकि यह बीमारी न फैल सके

निर्देश : अगर प्रभावित देशों से कोई व्यक्ति आ रहा है और उसमें किसी भी प्रकार का लक्षण है तो उसे आइसोलेट करके रखें और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे अगर कोई संस्कृत आता है तो उसके संपर्क में आने वालों की तलाश की जाएगी समय रहते सतर्कता से इस संक्रमण को रोका जा सकता है स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है जागरूक रहने की जरूरत है

मंकी पाक्स क्या है इसके लक्षण

इस बीमारी में बुखार त्वचा में रहस्य पर कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियां आ सकती हैं इसके लक्षण 2 से 4 सप्ताह तक रहते हैं यह बीमारी बंदरों से आदमी और आदमी से आदमी को हो सकती है यह बीमारी का वायरस कटी हुई त्वचा श्वास नली नाक मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है यह बीमारी अधिकतम २१ दिनों तक रहती है

 

monkeypox, monkey pox, monkeypox virus, monkeypox treatment, मंकी पाक्स क्या है,