तो हेलो दोस्तों आशा करता हूं आप सब अच्छे होंगे स्वस्थ होंगे आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से अपने होठों को नेचुरल तरीके से बिल्कुल बिना किसी साइड इफेक्ट के अपने होठों को लाल और मुलायम कर सकते हैं
होठों को लाल करने के वैसे तो बहुत सारे उपाय आपको मिल ही जाएंगे यूट्यूब गूगल और भी बहुत सारे सोशल मीडिया साइडों पर पर ज्यादातर लोग उसमें आपको थोड़ा गलत तरीके से चीजों को बताते हैं कोई कहता है ब्रश को अपने होठों पर रगड़ो तो कोई कहता है चीनी को अपने होठों पर रगड़ो और भी बहुत कुछ बोलते हैं पर यह बिल्कुल गलत तरीके होते हैं आप किसी भी एक चीज को रगडइंगे तो वह लाल ही होगी न कि सफेद पीली नीली काली वगैरा-वगैरा अगर आप यह करते हैं तो आप महसूस करेंगे आपके होंठ आपको मोटे मोटे लगने लगेंगे और धीरे धीरे वह फटना भी शुरू हो जाएंगे और ठीक होने में काफी ज्यादा समय लेंगे तो इसलिए उनकी बातों को इगनोर करें यह कोई भी ऐसी बात करें रगड़ने वाली उस चीज को अनदेखा करें क्योंकि रगड़ने से एक चीज रफ हो जाती है और उस पर निशान पड़ जाता है लाल इस वजह से आपका होंठ जल्दी उससे लाल हो जाएंगे पर आपके होठों की ऐसी तैसी हो जाएगी
आज के इस ब्लॉक में हम आपको बिल्कुल नेचुरल तरीके से होठों को लाल करने के तरीके बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं
- सबसे पहले एक चुकंदर ले वह चुकंदर को कद्दूकस में कसे कसने के बाद कटोरी में रख दें
- अब आपको एक वैसलीन की डब्बी लेनी है और उस वेसलीन को गला देना है
- गलाने के बाद चुकंदर के रस को और वैसलीन को अच्छे से मिक्स कर दे
- मिक्स करने के बाद उसे फ्रिज में रख दे और 2 घंटे बाद निकालें रात को सोने से पहले चुकंदर और वैसलीन का जो बाम बना है उसे अपने होठों की अच्छे से मालिश करें
- करीब 2 मिनट तक और रात भर छोड़ दें सुबह उठने के बाद अपने होठों को ठंडे पानी से धोएं इससे आप देखेंगे आपके होंठ मुलायम एवं लाल हो चुके होंगे
तरीका नंबर दो
- एक एलोवेरा प्लांट का टुकड़ा लीजिए उसे बीच में से छील लीजिए
- छिलने के बाद उसे अपने होठों पर अच्छे से मले करीब 5 मिनट तक
- ऐसा आप रोज करें इससे आपके होंठ मुलायम और नेचुरल ई लाल होंगे
ज्यादा जानने के लिए ये वीडियो देखे
होठों को लाल कैसे करें, how to get red lips naturally home remedies, hindi,
0 टिप्पणियाँ